चंदौली : अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 14.98 लीटर अवैध शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शनिवार, 22 जून को लगभग 14.98 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए तीन अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र द्वारा किया गया। कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में की गई।
ऐसे हुई गिरफ्तारी:
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस और आरपीएफ की टीम ने लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनके पास से निम्नलिखित शराब बरामद की गई।
गुड्डू कुमार (19 वर्ष), निवासी पटुहला, थाना बजीरगंज, गया (बिहार) – काले रंग के बैग से 3 बोतलें 8PM और 4 बोतलें IB व्हिस्की (750ml प्रत्येक) बरामद।
सुनील शर्मा (32 वर्ष), निवासी डरवन, थाना रामगढ़, कैमूर (बिहार) – काले रंग के झोले से 28 बोतलें डबल ब्लू ब्रांड (180ml प्रत्येक) बरामद।
वकील यादव (37 वर्ष), निवासी डरवन, थाना रामगढ़, कैमूर (बिहार) – स्लेटी रंग के पिट्ठू बैग से 26 बोतलें 8PM स्पेशल ब्लेंड व्हिस्की बरामद।
गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज:
बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 239/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
क्या बोले अभियुक्त?
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे यह शराब बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। उनका उद्देश्य अवैध मुनाफा कमाना था।
???? पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि शराब माफियाओं पर नकेल कसी जा सके और समाज में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त किया जा सके।
रिपोर्ट – अनिल द्विवेदी