चंदौली, 16 जुलाई 2025: मुगलसराय पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्जनपदीय चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य, 11 लाख का माल बरामद। चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्जनपदीय चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के कब्जे से चोरी गया इनवर्टर, बैटरी, फ्रिज, कूलर, मैजिक वाहन सहित कुल 11 लाख रुपये की कीमत का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह सरकारी विद्यालयों, पंचायत भवनों और रिहायशी मकानों को निशाना बनाकर सुनियोजित ढंग से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इनका मुख्य सरगना पूर्व में भी चोरी के आरोप में मिर्जापुर जनपद से जेल जा चुका है, जिससे गिरोह के आपराधिक इतिहास की गंभीरता सामने आती है।
इस पूरे ऑपरेशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज, उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला, उपनिरीक्षक अजय यादव, मनोज तिवारी, तथा हेड कांस्टेबल संतोष, अतुल और अरविंद की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम की सतर्कता व त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में आमजन के बीच सुरक्षा को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।
पुलिस अधीक्षक चंदौली ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना दी है और भविष्य में भी अपराधियों पर इसी तरह शिकंजा कसते रहने के निर्देश दिए हैं।
ये सफलता जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर एक बड़ी रोकथाम मानी जा रही है और पुलिस की सक्रियता का प्रत्यक्ष उदाहरण भी।
रिपोर्ट – एम.डी राशिद