Home » Chandauli » जिलाधिकारी के मौजूदगी मे लिया मानव सेवा की शपथ।

जिलाधिकारी के मौजूदगी मे लिया मानव सेवा की शपथ।

follow us on our whatsapp channel

ताजा- तरीन खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से और पाये हर खबर सबसे पहले।

Share this post

चंदौली : जिलाधिकारी के मौजूदगी मे लिया मानव सेवा की शपथ। मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज विंग्स पत्रिका के विमोचन मे नर्सिंग के छात्र – छात्राओं ने सेवा की शपथ ली, नर्सिंग के क्षेत्र में हर नर्स को अपने ट्रेनिंग के दौरान दुनिया की पहली प्रोफेशनल नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगल के सम्मान मे ईश्वर की शपथ लेकर के अपरन (वर्दी) धारण किया जाता है कि हम मानवता की सेवा करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चन्द्र मोहन गर्ग जिलाधिकारी चंदौली एवं अति विशिष्ट अतिथि के तौर आदित्य लांघे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर वाई के राय मुख्य चिकित्साधिकारी चंदौली, पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार मौर्या, के मौजूदगी मे कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के शुरुआत मे सबसे पहले सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि नर्सिंग के क्षेत्र में आज उत्तर प्रदेश पूरे देश के अंदर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मिशन निरामया के अंतर्गत छात्रों का प्रशिक्षण को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है।

इस क्रम में पूरे प्रदेश में मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, चंदौली ने अपनी गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए आज जनपद चंदौली का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को खेल कूद एवं अन्य विषयों में भाग लेने वाले छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की और साथ में मैक्सवेल परिवार को शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी l

कार्यक्रम मे शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह, अनिल पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रमौली उपाध्याय, श्री राजेन्द्र तिवारी, राम प्रकाश उपाध्याय, संतोष तिवारी, पंडित श्रीराम द्विवेदी, आलोक पाण्डेय, संस्था के चेयरमैन डा महेंद्र नारायण पांडेय, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर के एन पांडेय, डॉ अमित पाण्डेय, श्रीमती रीता पांडेय, डॉ एकता पांडेय सहित हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं के माता पिता अन्य क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।

 

रिपोर्ट – अनिल द्विवेदी 


Share this post

Poll

1
Vote Now

कोचिंग सेंटर्स में 10वीं तक के स्टूडेंट्स की एंट्री बंद करने का फैसला क्या सही है?

Cricket Live

Rashifal

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x