संवाददाता – मनीष कुमार
हापुड़। जे० एम० एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस मे ओरिएंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन।जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस हापुड़ के तत्त्वावधान में बी०फार्म०, डी०फार्म०, बी०एस० सी०(बायोटेक्नोलॉजी) ,बी०एस०सी०(बायोलोजी) एवं बी०पी०ई०एस० प्रोग्राम्स के सात दिवसीय ओरिएंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम का उद्धघाटन जे०एम०एस० ग्रुप के सचिव डॉ० रोहन सिंघल, मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ आयुष सिंघल, महानिदेशक प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम, जे०एम० एस० आई० टी० के डायरेक्टर प्रोफेसर(डॉ०) अनिरुद्ध विश्वास व् जे०एम०एस० वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ० निधि मलिक, जे०एम०एस० ग्रुप के प्राचार्य डॉ० धीरज सैनी तथा कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सचिव डॉ० रोहन सिंघल जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस आदि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने अपने व्याख्यान में कहा कि बी०एस०सी० (बायोटेक्नोलॉजी) जैसे कोर्स आज के युग में अत्यंत प्रासंगिक हैं। बायोटेक्नोलॉजी केवल एक विषय नहीं, बल्कि एक दृष्टिकोण है—जो हमें जीवन की जटिलताओं को समझने, उनका समाधान खोजने और मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देता है तथा विस्तारपूर्वक जे०एम०एस० ग्रुप की स्थापना से लेकर सभी उपलब्धियाँ को भी साझा किया।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने सभी छात्र-छात्राओ को आशीर्वाद दिया की हमेशा संस्थान भविष्य मे अकादमिक माहौल को बेहतर से बेहतर, छात्र-छात्राओ के हित मे बनाने के लिए अधिक प्रयास करते रहेंगे तथा साथ ही यह भी आश्वस्त किया की छात्र-छात्राओ के ज्ञान को बढ़ाने के लिए संस्थान हमेशा विषय विशेषज्ञों द्वारा अतिथि व्याख्यान एवं इंडस्ट्रियल विजिट मुहैया कराता रहेगा।
बी०एस०सी० (बायोलॉजी) छात्र-छात्राओ को जीवन विज्ञान की गहराइयों में उतरने का अवसर देता है। यह कोर्स उन्हें मेडिकल, रिसर्च, पर्यावरणीय अध्ययन और शिक्षण के क्षेत्र में सशक्त बनाता है। वहीं बी०पी०ई०एस० कोर्स आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक है, क्योंकि यह न केवल खेल और फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि छात्र-छात्राओ को नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना जैसे गुणों से भी परिपूर्ण करता है।
संस्थान के बी० फार्म० एवं डी० फार्म० प्रोग्राम्स के तहत जे०एम०एस० ग्रुप के छात्र-छात्राये मेडिकल के छेत्र में अपनी सेवा देकर संस्थान का नाम गौरान्वित कर रहे हैं। जे०एम०एस० आई० टी०, गाज़ियाबाद के डायरेक्टर प्रोफेसर(डॉ०) अनिरुद्ध बिसवास ने अपने व्याख्यान मे सभी नवप्रेषित छात्र छात्राओ को शुभकामनाये देते हुए बताया कि यह समारोह छात्र-छात्राओ के लिए एक नई शुरुआत हैं।
जे०एम०एस० वर्ल्ड स्कूल की प्रधानचार्या ने सभी छात्र छात्राओ को ओरिएंटेशन कार्यक्रम को उनके आगामी पाठ्यक्रम को सुलभ बनाने के लिए बेहतरीन प्रस्तुतीकरण दिया। संस्थान के महानिदेशक प्रोफसर डॉ० सुभाष गौतम ने सात दिवसीय ओरिएंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम की विस्तार से विवेचना करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत सम्बोधन करते हुए ओरिएंटेशन कार्यक्रम को नवप्रेषित छात्र-छात्राओ के लिए वरदान करार दिया और कहा कि ये प्रोग्राम्स न केवल छात्र-छात्राओं को तकनीकी दक्षता प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें समाज सेवा, स्वास्थ्य सुधार, वैज्ञानिक अनुसंधान और खेल संस्कृति के संवर्धन में भी सक्षम बनाते हैं। इन कोर्सों के माध्यम से छात्र-छात्राए अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त कर देश के विकास में सक्रिय भागीदार बन सकते हैं।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में डी०एस०डब्लू० प्रो० विशाल त्यागी ने ग्रुप की सभी अकादमिक गतिविधियों को विस्तार से प्रस्तुत किया एवं परीक्षा प्रभारी एवं एंटी रैगिंग प्रभारी ने ग्रुप की प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की।
कार्यक्रम के अंत मे डॉ० धीरज सैनी ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्थान के सभी प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।
संस्थान के मैनेजर गौरव शर्मा ने सभी नई नई तकनीकी व्यवस्थाओं को ओरिएंटेशन कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुचारू रूप से क्रियान्वित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जे०एम०एस० ग्रुप की प्राध्यापिका तान्या शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी पवन शर्मा, सांस्कृतिक कमेटी की अध्यक्ष प्रो० पारुल चौहान का सरहानीय योगदान रहा।