वाराणसी। फरीदपुर ताल के पास हाईटेक जुए पर बवाल, क्षेत्रीय लोगों का आरोप, सेटिंग के आगे बेअसर पुलिस!रोहनियां थाना अंतर्गत फरीदपुर ताल के पास एक मकान में इन दिनों हाईटेक जुए का फड़ धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। शनिवार को इसका खुलासा तब हुआ जब जुआ खेलने आए एक दबंग युवक और एक सफेदपोश के बीच कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई। देखते ही देखते मामला गांव भर में फैल गया और अवैध गतिविधियों की चर्चा जोर पकड़ने लगी।
सूत्रों के मुताबिक फरीदपुर ताल के पास खुद को बिना बादल का आकाश समझने वाले मोनू सिंह (काल्पनिक नाम) इस फड़ का संचालन करता है, वहां वाराणसी के अलावा चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और गाजीपुर जिलों से भी जुआड़ी आते हैं।
सूत्रों की मानें तो फरीदपुर ताल के पास बने एक कमरे में यह हाईटेक जुए का फड़ चलाया जाता है, जहां ताश के हर हाथ (राउंड) पर लाखों की बाजी लगती है। इस लाखों के दांव की हार-जीत को लेकर दबंग युवक और सफेदपोश के बीच विवाद भी हुआ। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मोनू सिंह (बदला नाम) ने पुलिस और अन्य तंत्र में इतनी ‘सेटिंग’ कर रखी है कि उसके ठिकाने तक कानून का हाथ नहीं पहुंच पाता।
ग्रामीणों का कहना है कि वह जुए के इस दलदल में ‘मगरमच्छ’ की तरह बैठा है और लगातार लोगों को फंसा रहा है। उधर, रोहनियां थाने की पुलिस का कहना है कि थाने पर इस तरह की किसी गतिविधि की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि पहले भी जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।