बड़ा हादसा: सावन पूर्णिमा पर आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आग, 7 झुलसे, रुई से हुई थी मंदिर की सजावट।
वाराणसी। बड़ा हादसा: सावन पूर्णिमा पर आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आग, 7 झुलसे, रुई से हुई थी मंदिर की सजावट। चौक थाना क्षेत्र के संकठा माता मंदिर के निकट स्थित आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार रात आरती के दौरान आग लगने से कुछ सात लोग झुलस गए। इसमें एक बच्चे की हालत गंभीर है।
हादसे में शिवांग मिश्रा (30), प्रीत (10), कृष्णा (6), सत्यम, प्रिंस, बैकुंठ समेत सभी घायलों को तत्काल मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद सभी को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर के दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शी शिवम शर्मा ने बताया कि सावन मास की पूर्णिमा पर मंदिर में हर साल विशेष श्रृंगार और पूजन-अर्चना का आयोजन होता है। इस बार परिसर को आकर्षक बनाने के लिए रूई से सजावट की गई थी। शाम करीब 8 बजे सप्तऋषि आरती के दौरान सजावट में लगी रूई अचानक आग की चपेट में आ गई। महज कुछ सेकंड में आग ने विकराल रूप ले लिया और धुएं के गुबार से वातावरण भर गया।
उस समय मंदिर में पुजारी के साथ करीब 30 श्रद्धालु मौजूद थे। आग फैलते ही लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया, लेकिन कई लोग लपटों की चपेट में आकर झुलस गए। धुआं और लपटें उठती देख आसपास के निवासी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी, आयुष मंत्री दयाशंकर अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर्स की टीम से घायलों का हाल जाना।
संवाददाता – एम डी राशिद