चंदौली : ब्रेकिंग न्यूज़: सैदूपुर पुलिस चौकी में भोजन बनाने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़। एक दर्दनाक घटना में सैदूपुर पुलिस चौकी में भोजन बनाने वाले अंगूद खरवार (उम्र लगभग 25 वर्ष) की आज अचानक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब अंगूद ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने घर लौट रहा था।
रास्ते में अचानक वह सड़क पर गिर पड़ा, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने तुरंत स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उसे एंबुलेंस से चकिया के संयुक्त जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि अंगूद खरवार लंबे समय से सैदूपुर पुलिस चौकी में रसोइया का कार्य कर रहा था। रविवार को भी वह रोज की तरह चौकी में पुलिसकर्मियों के लिए भोजन बनाकर घर लौट रहा था, लेकिन बीच रास्ते में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह सड़क पर गिर पड़ा। तत्काल चौकी प्रभारी अनिल पांडेय ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एम्बुलेंस मंगवाई और अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अंगूद की पारिवारिक पृष्ठभूमि अत्यंत ही दुखद और संघर्षमय रही है। उसके पिता की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी। घर में मां लोगों के घरों में बर्तन साफ कर किसी तरह दो वक्त की रोटी जुटाती थीं। अंगूद अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। उसकी दो छोटी बेटियां हैं, जिनमें एक की उम्र लगभग 6 वर्ष और दूसरी की 4 वर्ष बताई जा रही है। अब अंगूद की अचानक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी मदद उपलब्ध कराई जाए, ताकि उसकी विधवा पत्नी और मासूम बच्चियों का जीवन सुरक्षित रह सके।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अंगूद की मौत हार्ट अटैक, दौरे या किसी और कारण से हुई है।
रिपोर्ट -अनिल द्विवेदी, इंडिया लाइव न्यूज 24 मंडल प्रभारी