चन्दौली : लतीफ शाह बांध का कुंड बना मौत का कुंड, लाख कोशिश के बाद भी नही मान रहे लोग। चकिया लतीफ शाह बांध पर्यटको का मुख्य स्थान हो गया है। जहा पर्यटन के साथ लतीफ शाह दर्शन के लिए ज्यादातर मुस्लिम समुदाय से लोगो का आना जाना ज्यादा रहता है।
पुलिस को चकमा देकर करते है कुंड मे स्नान
लतीफ शाह मे सैलानी मजार पर दर्शन के साथ मुर्गा चढाते है और वही मुर्गा कुंड के आस पास ही बनाते है जहा पानी व बर्तन धोने की सुविधा हो वही मुर्गा बनाते नहाने लगते है। पुलिस समझती है मुर्गा बना रहे है और उधर नहाने लग जाते है जिससे गहरे कुंड मे जाने से मौत हो जाती है।
ताजातरीन घटना
गुरुवार की सुबह लतीफ शाह बांध के कुंड में एक युवक का शव देखा गया । जिसकी जानकारी स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को दिया गया।सुचना के आधार पर चकिया कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति ने तत्काल मौके पर पुलिस बल को भेज कर पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया तथा शिनाख्त का प्रयास शुरु कर शव को जिला अस्पताल मे पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया। शव की शिनाख्त अभी नही हो पाया है।
शव को देखने से लगता है कि युवक की मौत पानी मे डूबने से हुई होगी। पुलिस अन्य थानो से संपर्क कर पहचान की कोशिश कर रही है।
रिपोर्ट – अनिल द्विवेदी