वाराणसी। वाराणसी में पुलिस ने निकाला पैदल गश्त, अतिक्रमण हटाकर दिया सख्त संदेश। श्रीमान् पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी के आदेशानुसार अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार को कड़े कदम उठाए।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी श्री गौरव बंसवाल, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज डा. ईशान सोनी, थानाध्यक्ष जैतपुरा तथा पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में जैतपुरा के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पैदल गश्त की गई।
गश्त के दौरान मुख्य मार्गों एवं गलियों में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और संबंधित लोगों को साफ-साफ चेतावनी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी।
संवाददाता – एम.डी. राशिद