सहारनपुर। सहारनपुर में होटल से फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 11 आरोपी गिरफ्तार। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने घंटाघर क्षेत्र स्थित होटल रिडेक्सन में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अमेरिका सहित अन्य देशों के नागरिकों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 7 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं।
बरामदगी
पुलिस ने मौके से 14 लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, 3 चार्जर, 5 हेडफोन, ₹4,900 नकद बरामद किए हैं।
ठगी का तरीका
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर विदेशी नागरिकों के सिस्टम पर वायरस अलर्ट का पॉपअप भेजता था। इसके बाद खुद को टेक्निकल सपोर्ट एग्जीक्यूटिव बताकर कॉल करता, रिमोट एक्सेस लेता और बैंक खातों से 300 से 900 डॉलर तक की ठगी करता था।
इसके लिए होटल के एक कमरे को कॉल सेंटर में बदलकर Eye Beam Calling और Microsip Incoming Application के जरिए विदेशी नागरिकों से संपर्क किया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं—
रोहित शर्मा (दिल्ली), अनींग दौलगुपुनू (असम), जसटीन उर्फ जेनगुलीन सिंगसन (मणिपुर), प्रयास (दार्जिलिंग), निकिता (दार्जिलिंग), विक्रम (दिल्ली), सैमुअल (मणिपुर), चेनॉयहुन (नागालैंड), सायरोनिलिया (नागालैंड), करण सरीन (दिल्ली) और सोनिया (दिल्ली)।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही पूरे नेटवर्क की विस्तृत जांच की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर